✍️ वन्यजीव प्रेमियों को रोमांचित कर देगी यह ख़बर
अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं और वन्यजीव प्रेमी हैं तो निश्चित रूप से यह खबर आपको रोमांचित कर देगी। यहां वन्यजीव प्रेमियों के स्वर्ग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों के परिवारों में कुछ नए मेहमान आए हैं। यहां दो बाघिनों ने बच्चों को जन्म दिया और एक अन्य गर्भवती है। जल्द ही यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों के साथ ही नन्हें शावकों के भी दीदार होने की उम्मीद है।
छोटे—छोटे बेबी टाइगर के भी होंगे दीदार
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जनपद के रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में देश—विदेश से बड़ी संख्या में सैलनी बाघों के दीदार के लिए आया करते हैं। सैलानियों को बड़ी संख्या में बाघों के दीदार हो जाते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है जब सैलानियों छोटे—छोटे बेबी टाइगर भी उन्हें जंगलों में खूब खेलते कूदते दिखाई देंगे। हालांकि यह पर्यटकों की किस्मत पर निर्भर करेगा।
बता दें कि टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में लगाए गए कैमरा ट्रैपों में कई शानदार नजारे कैद हुए हैं। यहां दो बाघिन अपने नन्हे शावकों के साथ चहलकदमी करते दिखाई दी हैं।
जहां वन विभाग के अधिकारियों के लिए बढ़ती बाघों की संख्या खुशी की खबर है, वहीं दूसरी ओर इन बाघिन और शावको पर मंडरा रहे खतरे भी चिंता का विषय हैं। जिसको लेकर अब वन विभाग अलर्ट पर है।
बेबी टाइगरों की हिफाजत कैसे करेगा विभाग !
बता दें कि यहां बाघिन और बाघिन के शावक यानी बेबी बाघ पर खतरा मंडराने लगा है। यह खतरा किसी और का नहीं बल्कि बाघ का ही है। दरअसल इस मौसम में बाघ और बाघिन के बीच मेटिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है और बाघिन प्रेग्नेंट होने के बाद 2 साल तक अपने बच्चों के साथ रहती है और मेटिंग नहीं करती। जिससे बाघ नाराज होकर शावक पर ही हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देता है।
Fake Mating भी करती है बाघिन
बाघिन अपने बच्चों को बचाने के लिए या तो शावकों को लेकर कहीं दूर जंगलों में छुप जाती है ताकि बाघ की नजरों में ना आए या फिर बच्चे को बचाते हुए खुद भी बाघ द्वारा मारी जाती है। इसके अलावा कई बार वह नर बाघ के साथ फेक मेटिंग Fake Mating भी करती है। जिससे बाघ उसके बच्चों को छोड़ देता है।
अब जंगलों के रखवालों को बाघ और बाघिन के साथ-साथ शावकों की भी हिफाजत करनी होगी, ताकि जंगलों में बाघों की संख्या में इजाफा हो और सैलानियों को आसानी से बाघों के दीदार भी हो जाएं। इसी को लेकर वन विभाग अलर्ट पर है और इन बिग कैट फैमिली के सदस्यों की जान की हिफाजत के लिए बारीकी से नजरे बनाए हुए है।
डीएफओ प्रकाश चंद्र ने कही यह बात
तराई पश्चिमी डिविजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि उनके डिवीजन में 53 मेल फीमेल बाघ हैं। दो बाघिन ने बच्चों को जन्म दिया है और एक बाघिन प्रेग्नेंट है। क्षेत्र में बाघ मेटिंग के लिए घूम रहा है। जिसके हिफाजत के लिए विभागीय टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। बाघ और बाघिन की छोटी बढ़िया गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र मे घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को बाघों के अच्छे से दीदार तो होंगे ही। साथ ही जंगलों में खेलते कूदते शावक भी देखने को मिलेंगे।