उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 15 जून कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल वासियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसमें सड़क निर्माण और एक तहसील का नाम बदला गया है।
1- तहसील कोश्या कुटोली जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीम करौली के धाम के नाम से तहसील 'श्री कैंची धाम" होगा। यानि अब तहसील कोश्या कुटोली 'श्री कैंची धाम" के नाम से जानी जाएगी।
2- कैंची धाम की सुगम यात्रा के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट व भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व किया जाएगा।
इधर कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हमने पिछले दिनों घोषणा की थी की सेनेटोरियम तक बाईपास बनाया जाएगा।
अगले एक वर्ष के अंदर हमारा प्रयास होगा कि सड़क का काम पूरा हो जाए। हम एक दूसरा रास्ता भी देख रहे हैं ताकि जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिले।