कैंची धाम मेला 15 जून 2024 को लगेगा, इस दिन यहां बाबा के भक्तों का सैलाब लग जाता है। भक्त यहां दो से चार किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करते है।

कैंची धाम (Kainchi Dham - Neem Karoli Baba Ashram) नैनीताल जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा मार्ग पर उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी के तट पर स्थित है।

पैंतीस सौ फिट की उंचाई पर बसाया गया कैंची धाम संत परम्परा के अग्रणी बाबा नीब करौरी (नीम करौली) की मुख्य लीला स्थली रहा है।

कैंची धाम कैसे पहुंचे | ऐसे पहुंचे कैंची धाम कैंची धाम पहाड़ों पर बसा हुआ है, आप यहां बस, टैक्सी और मोटरसाइकिल से पहुंच सकते है।

अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित कैंची धाम नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 43 किलोमीटर और हल्द्वानी से लगभग 37 किलोमीटर दूर है।

इसके अलावा पंतनगर एयरपोर्ट से कैंची धाम की दूरी 79 किलोमीटर है। अगर आप प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो आप सड़क मार्ग से बस और टैक्सी से बाबा नीब करौली महाराज का आश्रम पहुंचा जा सकता है।

कैंची धाम तीर्थ स्थल पर बाबा नीब करौली महाराज का आश्रम है। यहां प्रत्येक वर्ष की 15 जून को एक बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग लेते हैं।

कुमाऊं की पहाड़ियों पर स्थित कैंची धाम आश्रम के सफर के दौरान आपको सुंदर पहाड़, शांत वादियां, शुद्ध आवोहवा और एक स्वर्ग का अहसास होगा।