उत्तराखंड में Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के 136 पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार 30 जनवरी तक आयोग की Official Website sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
All Photo credit- unsplash.com
उम्मीदवार को एक से तीन फरवरी तक आवेदन में संशोधन का मौका मिलेगा। वहीं परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित की गई है।
136 पदों में रेशम विभाग में प्रदर्शक रेशम के 10 और निरीक्षक रेशम के 3 पद, उद्यान विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के 3 पद, पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने के लिए General, OBC को 300 रुपये, SC, ST, EWS व दिव्यांग अभ्यर्थियों का 150 रुपये शुल्क लगेगा।