सरोवर नगरी नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक (Naina Peak)में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
यहां गुरुवार 1 फरवरी को बर्फबारी होते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के चहरे भी खिल उठे।
नैना पीक में एक इंच हिमपात हुआ है और अधिक हिमपात के आसार बने हुए हैं। इधर नगर के अन्य क्षेत्रों में बुधवार रात 12 बजे से बारिश शुरू हो गई थी, जो अपराह्न 11 बजे तक जारी है।
Photo credit- unsplash.com
मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहा तो नगर के निचले इलाकों में भी हिमपात की संभावना है।
बारिश के चलते नगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसका सामान्य जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।