Uttarakhand UKSSSC Job | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए एक और भर्त्ती निकाली है, UKSSSC ने समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग व्यायाम प्रशिक्षक के 59 पद और आर.एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के 1 पद, इस प्रकार व्यायाम प्रशिक्षक के कुल 60 पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार व्यायाम प्रशिक्षक के पदों पर 22 जनवरी से Online Apply कर सकते हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2024 है। तो वहीं आवेदन में संशोधन करने की तिथि 13 फरवरी से 15 फरवरी है। इसके अलावा लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2024 है।
Vyayam Prashikshak के पदों पर आवेदन की आयु सीमा |
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है।
व्यायाम प्रशिक्षक के पदों पर आवेदन का शुल्क |
Vyayam Prashikshak के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देना होगा। अनाथ बच्चों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता | Educational Qualification |
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात कर तो अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक,
NIS पटियाला या उससे संबद्ध अन्य NIS संस्थान से परीक्षण (कोचिंग) में डिप्लोमा या लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ग्वालियर द्वारा पद्धत खेल कोचिंग में स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा धारक।
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बीपीएड या योग शिक्षा में न्यूनतम 2 वर्ष का प्रमाण पत्र या उपाधि।
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की Official Website sssc.uk.gov.in पर जाए।