आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं, रेलवे ने आज 1 दिसम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कई ट्रेनों को निरस्त (Train Canceled) किया है। ये फैसला घने कोहरे एवं खराब मौसम के कारण लिया गया हैं।

इन ट्रेनों में काठगोदाम, हल्द्वानी से चलने वाली ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं, ये दिसम्बर माह में 14 दिन और जनवरी 2023 में 13 दिन तो वहीं फरवरी 2023 में 12 दिन निरस्त रहेगी।

जबकि दिल्ली से काठगोदाम को चलने ट्रेन संख्या 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिसम्बर माह में 14 दिन और जनवरी 2023 में 13 दिन तो वहीं फरवरी 2023 में 12 दिन निरस्त रहेगी।

काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस दिसम्बर माह में 4 दिन और जनवरी 2023 माह में 5 दिन तो वहीं फरवरी 2023 में 4 दिन निरस्त रहेगी।

जबकि हावड़ा से काठगोदाम को चलने वाली ट्रेन संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस दिसम्बर माह में 4 दिन और जनवरी 2023 में 5 तो वहीं फरवरी माह में 4 दिन निरस्त रहेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस, 25036 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

काठगोदाम, हल्द्वानी, मुरादाबाद, हावड़ा, लालकुआं से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन से जुड़ी पूरी खबर के लिए क्लिक करें |

All Photo credit- unsplash.com