उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी निवासी मौलिका पांडे ने उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का नाम दुनियां में रोशन किया है।
मौलिका पांडे को ब्रिटेन की महारानी कैमिला (Camilla, The Queen of Britain) ने सम्मानित किया है। Maulika Pandey की इस कामयाबी पर हर कोई नाज कर रहा है।
मौलिका को यह सम्मान सोसायटी ऑफ लंदन (Society of London) की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता में उपविजेता आने पर दिया गया हैं।
मौलिका को सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया था। जहां उन्हें ब्रिटेन की महारानी से मिलने से मौका मिला।
मौलिका को ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मौलिका पांडे सिंगापुर हाई कमीशन और शेक्सपियर के जन्म स्थान (Holy Trinity Church) भ्रमण करवाने के साथ रॉयल शेक्सपियर कंपनी के अभिनेताओं के साथ हुए वर्कशॉप में शामिल हुईं।
मौलिका पांडे आठवीं की छात्रा है। मौलिका के पिता नहीं है। उनकी मां शिक्षिका हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें फख्र हो रहा है।
The Royal Family ने ट्वीट किया और हल्द्वानी की मौलिका (Maulika Pandey of Haldwani) के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी लगाई गई।
All Photo credit- unsplash.com